उत्तरकाशी : पुलिस ने किया जुआ खेलते 06 जुआरियों को गिरफ्तार

by uttarakhandsankalp
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): यमुनोत्री धाम के पड़ाव जानकीचट्टी मे कल की रात्रि को पुलिस टीम द्वारा 06 नेपाली मूल के व्यक्तियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया है। जिनमें नेपाल निवासी बीर बहादुर, विक्रम, मनराज मल्ल, डब्बल शाही, बेग शाही  व रामबहादुर शाही कल रात्रि में जानकीचट्टी मे शोभा आश्रम के पीछे खुले प्लॉट में जुआ खेल रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा वहां पर छापेमारी कर 06 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया, जुआरियों के कब्जे से एक ताश की गड्डी  तथा जुआ  मे लगाए गये 40,650 रु0 की नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर जुआरियों के विरुद्ध थाना बडकोट पर 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज0किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 रणवीर चौहान
  2. अ0उ0नि0 गम्भीर तोमर
  3. हे0कानि0 संजय कुमार
  4. हे0कानि0 नरेश बडोनी
  5. कानि0 जोगेन्द्र
 
 
        

Related Posts