गंगोत्री धाम : गंगा में बहा यात्री, तलाश में जुटी SDRF

by uttarakhandsankalp

उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम में मां गंगा में नहाते वक्त मध्य प्रदेश का एक तीर्थयात्री नदी में बह गया। SDRF की टीम यात्री की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार, यात्री राम शंकर(37) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बीना जंक्शन जिला सागर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। राम शंकर ने पांच साल  पहले संन्यास ले लिया था। स्नान घाट पर मौजूद यात्रियों ने बताया गया कि वह स्नान कर रहे थे, तभी नदी की तेज में ओझल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना SDRF को दी। मौके पर पहुंची टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। यात्री की तलाश जारी है।

 

Related Posts