महिला दिवस के अवसर पर गीता सिंह को किया गया डॉ0 अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड से सम्मानित
कोटद्वार। महिला दिवस 8 मार्च के उपलक्ष में कण्वाश्रम मार्ग में बोक्सा जनजाति स्कूल मे स्वराज समिति के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सर्व धर्म प्रार्थना एवं गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुति की गई.
गीता सिंह को महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड उन्हें भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा दिया जाना था. आपको यह भी अवगत करा दे कि यह अवार्ड गीता सिंह को दिनांक 8 दिसंबर 2024 को दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के सम्मान समारोह 2024 में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सोहन पाल सुमनाक्षर जी के कर कमलों के द्वारा दिया जाना था. मगर गीता सिंह जी के दिल्ली सम्मान समारोह में न पहुंचने के कारण उन्हें यह सम्मान महिला दिवस के अवसर पर सर्वोदयी पुरुष डॉ सुरेंद्र लाल आर्य जी के द्वारा डॉ अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड उन्हें वंचित, शोषित, व उपेक्षित वर्ग दीन दुखियों की सेवा और बच्चों व महिलाओं में निरंतर जन जागरण का कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है.
इस अवसर पर उनके साथ ही प्रशांत कुमार चौधरी को महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया व मंजू रावत को महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी द्वारा सम्मानित किया जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया.
डॉक्टर सुरेंद्र लाल आर्य सर्वोदय पुरुष ने कहा की गीता सिंह, मंजू रावत और प्रशांत चौधरी सम्मान के उचित पात्र हैं. उनका जीवन समाज सेवा को समर्पित है. सभा की अध्यक्षता शशि प्रभा ने व संचालन शूरवीर खेतवाल ने किया. इस अवसर पर मोती देवी, दमयंती देवी, सुशीला देवी, आशा देवी, रामेश्वरी देवी, गोमती देवी, कबूतरी देवी, संपत्ति देवी, सविता बिष्ट, सुशीला देवी प्यारी देवी, आशा रावत, सुशीला देवी, विद्या देवी, रोशनी देवी, रूपा देवी, सुमन लता, गीता बिष्ट, आशा असवाल, सीमा देवी, विमला गढ़वाली, उषा देवी विनाय बिष्ट आदि शामिल रहे.