सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने जौनपुर ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

by
  • “जौनपुर ब्लॉक में महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने पर मुख्य विकास अधिकारी का जोर”
  • “Way Side Eatery, बेकरी यूनिट व डेयरी सहित विभिन्न योजनाओं की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा”

टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारा विकासखंड जौनपुर में आरसेटी द्वारा आयोजित 06 दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में 30 समूह की महिलाओं ने भाग लिया और बेकरी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं को बेकरी उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने एवं उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही, सीएलएफ कार्यालय में स्थापित होने वाली बेकरी यूनिट को एक दिन के भीतर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामोत्थान (रीप) के अंतर्गत स्थापित होने वाले Way Side Eatery हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त मनरेगा द्वारा निर्मित बाउंड्री वॉल एवं आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामोत्थान (रीप) अंतर्गत Ultra Poor लाभार्थी का निरीक्षण करने के साथ-साथ खुशी स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित डेयरी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान, खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह, DPM ग्रामोत्थान (रीप), ब्लॉक मिशन मैनेजर (NRLM) एवं ग्रामोत्थान (रीप) ब्लॉक स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Posts