गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मुंदोली गांव की भवानी देवी पर जंगली सुअरों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को सुबह 60 वर्षीय भवानी देवी अपने मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। इसी बीच जंगली सुअर ने उन पर यकायक हमला बोल दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गई है। महिला के शोर मचाने पर अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंची और तब जाकर सुअर भाग निकला। मुंदोली के कलमसिंह, खुशहाल सिंह तथा ग्रामीणों की सूचना पर घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया। देवाल ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने बताया कि महिला का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग से जख्मी महिला को अहेतुक सहायता प्रदान करने की मांग की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के चिकित्साधिकारी डा. मनन जुयाल और डॉ. रिचा परिहार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराडी ने बताया कि घायल महिला के उपचार के लि ए तत्काल 10 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है। कहा कि महिला को मदद देने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।