तीर्थ स्थलों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए बदरीनाथ मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान

by

गोपेश्वर (चमोली)। तीर्थ स्थलों तथा हिमालय की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए लोक जागृति महाभियान दल ने बदरीनाथ मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। गीता गोपाल संस्था अंबाला की टीम तीर्थ स्थलों, हिमालय तथा नदियों की स्वच्छता और संरक्षण को लेकर  लोक जागृति महाभियान चला रही है। संस्था की टीम ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। हिमालयन बाइक रैली के जरिए टीम बदरीनाथ धाम पहुंची तो उन्होंने हिमालय और पवित्र तीर्थ स्थल की स्वच्छता का संकल्प दोहराया। कहा कि संस्कृति और प्रकृति के संरक्षण के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है।

बद्रीनाथ थाना पुलिस ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह की पहल रंग लाएगी। इससे भविष्य की पीढ़ी और तीर्थ स्थल भी स्वच्छ और सुरक्षित रहेंगे। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने इस दौरान श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों से हिमालय की सांस्कृतिक धरोहर की स्वच्छता और पवित्रता  बनाए रखने की अपील की है। उनका कहना था कि हिमालय, तीर्थ स्थल तथा नदियों की स्वच्छता से ही प्रकृति की सुंदरता बनी रहेगी और हमारी सांस्कृतिक विरासत भी अक्षुण्ण रहेगी।

Related Posts