गोपेश्वर (चमोली)। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ मंदिर परिसर तथा बाह्य परिसर का निरीक्षण कर भिक्षावृति पर रोक लगाने पर जोर दिया। बदरीनाथ- केदारनाथ धाम की प्रशासनिक ब्यवस्था, कानून व्यवस्था,को सुदृढ़ करने, तथा अतिक्रमण हटाने के लिए हाल ही में उत्तराखंड शासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाये गये श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी, विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री बदरीनाथ मन्दिर परिसर एवं बाह्य परिसर स्थित सिंहद्वार, मंदिर मार्ग, दर्शन पंक्ति, अलकनंदा घाट, तप्तकुंड क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर में कतिपय साधु भेषधारी तीर्थयात्रियों से दान-दक्षिणा लेकर भिक्षा मांग रहे हैं। इससे मन्दिर समिति की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने ऐसे कृत्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बीकेटीसी अधिकारियों/कर्मचारियों की समिति का गठन किया गया है। यह समिति अब इस प्रकरण पर कार्रवाई करेगी। समिति में मन्दिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान को अध्यक्ष , प्रधान सहायक राजेन्द्र सेमवाल तथा मुख्य सहायक जगमोहन बर्त्वाल को सदस्य नामित किया गया है। समिति समय-समय पर मन्दिर एवं मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर ऐसे साधु-सन्तों को चिह्नित करेगी जो अवैध रूप से भिक्षावृति कर रहे है।