हिन्दू जागरण मंच ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

by

कोटद्वार : हिन्दू जागरण मंच के गोविन्द नगर, कोटद्वार स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 77 वें गणतंत्र दिवस पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने ध्वज फहराया। इसके पश्चात् मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। इसके पश्चात छात्रों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए।

अंत में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी भारतवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करवाता है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करने का संकल्प दिलाता है। हम सभी संविधान के मूल्यों पर चलते हुए विविधता में एकता के सूत्र को मजबूत करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के खातिर एकजुट होने के लिए संकल्पित हो। हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ। समारोह में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल, जिला सहसंयोजक अनूप ध्यानी, प्रीतम नेगी, नगर संयोजक सत्यप्रकाश ढौंडियाल, सहनगर संयोजक बबलू नेगी, रविन्द्र बिष्ट, पवन जुयाल, सारिका, रश्मि, मीना, अश्विन कुकरेती, मनीष, सुरेश, विनीता आदि उपस्थित रहें।

Related Posts