समाजवादी पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद

by uttarakhandsankalp

 

लखनऊ । विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले इमरान मसूद आज बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की मौजूद में बसपा में शामिल हो गए हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने इसकी जानकारी दी। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश व खसकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत है। साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहां पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने व खासकर अकलीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष जघ्म्मिेदारी सौंपी गई।

मायावती ने कहा कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के बाद व अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले इमरान मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी। बीएसपी ने पार्टी संगठन तथा अपनी सभी सरकारों में भी गरीबों, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों आदि के हित एवं कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्यों से यह साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा व धार्मिक स्वतंत्रता आदि बीएसपी में ही संभव, जिसपर विश्वास समय की मांग है। बता दें कि इमरान मसूद लगातार सपा में हो रही उपेक्षा से थे निराश। विधानसभा चुनाव में इमरान मसूद के किसी दावेदार तथा स्वयं इमरान को टिकट नहीं दिया गया था। चुनाव के बाद भी इमरान को पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही थी। इसलिए इमरान ने हाथी की सवारी करने का मन बनाया। इमरान निकाय चुनाव में सहारनपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए खुद या अपने दामाद को लड़वाना चाहते हैं।

Related Posts