ऋषिकेश : शिवपुरी व पटना वाटर फॉल में डूबे 03 युवक, SDRF चलाया सर्च ऑपरेशन

by uttarakhandsankalp
 
ऋषिकेश : शिवपुरी व पटना वाटर फॉल में 03 युवकों के डूबने की घटना, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन। आज 08 मार्च को ऋषिकेश के शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर 02 व लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल में 01 युवक के डूबने की सूचना SDRF टीम को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर SDRF की 02 टीमें मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल दोनों स्थानों पर घटनास्थल हेतु रवाना हुई। स्थानीय लोगों द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनो बी टेक के छात्र थे, जो देहरादून DIT में पड़ते थे व अपने दोस्तों के साथ होली के लिए यहां पर आए थे। नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों युवक नदी में डूब गए।

 शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले युवक

  1. आदित्य राज, उम्र 22 निवासी- कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
  2. उत्कर्ष उम्र 22, निवासी- आगरा, उत्तरप्रदेश।
वही दूसरी ओर पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक अपने दोस्तों से साथ घूमने आया था और पैर फिसलने से नदी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया। पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक शोभित यादव, 30 साल निवासी-मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। SDRF की 02 टीमों द्वारा दोनों घटनास्थल पर सर्चिंग की गयी परन्तु उक्त युवकों का कुछ पता नही चल पाया। कल प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Related Posts