देहरादून : राजपुर मार्ग स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) में आज 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह का मुख्य आयोजन आदर्श विद्यालय के सामने स्थित मैदान में किया गया, जहाँ संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देशभक्ति के रंग से सराबोर संस्थान में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान और झंडा गान की गूंज सुनाई दी। इसके पश्चात सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट परेड का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शर्मा द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया । अमित शर्मा ने ‘पूर्ण स्वराज’ के ऐतिहासिक गौरव को याद किया और बताया कि कैसे हमारे संविधान ने भारत को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने की राह प्रशस्त की। उन्होंने संस्थान की प्रगति में हर विभाग और कर्मचारी के समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुडको, देहरादून के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने समारोह को संबोधित किया। उन्होंने दृष्टि-दिव्यांग छात्र-छात्राओं के समग्र विकास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में संस्थान द्वारा निभाई जा रही सशक्त भूमिका की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहे। समारोह के दौरान ‘आदर्श विद्यालय’ एवं ‘कौशल विकास एवं आर्थिक अधिकारिता विभाग’ के छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक और खेलकूद की उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। संस्थान के सामुदायिक रेडियो 91.2 एन.आई.वी.एच हैलो दून से दृष्टि-दिव्यांग रेडियो प्रस्तुतकर्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से 77वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया ।
