एडीजी डॉ. वी. मुरुगेशन एवं एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

by uttarakhandsankalp
हरिद्वार : सीसीआर भवन पहुंचे ADG L/O डॉ. वी. मुरुगेशन द्वारा एसएसपी अजय सिंह व अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में कावड़ मेला प्रारंभ होने से  दिनांक 05 जुलाई 2023 तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित । 

सम्मानित पुलिसकर्मी एवं उत्कृष्ट कार्य का विवरण

  • सेक्टर प्रभारी
  • कां0 27 ना०पु० वीरेंद्र चौहान (चेतक बहादराबाद)
  • कां0 वीर सिंह (चेतक बहादराबाद)
उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा 03 जुलाई 2023 को बहादराबाद नहर पटरी मार्ग पर अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा कार से टक्कर मार कर कांवड़ियों की कांवड़ खंडित करने व कांवड़ियों द्वारा कार चालक के साथ  मारपीट कर कार छतिग्रस्त कर हंगामा करने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से कांवड़ियों को शांत कराते हुए मौके पर  शांति व्यवस्था कायम की गई।
  •  R/C देवांग चौहान
  • R/C अमित नाथ
  • R/C अजय सिंह
  • R/C दीपक कुमार
प्रशिक्षणाधिन उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा शिव पुल पर लगातार सतर्क ड्यूटी कर उक्त स्थल को अतिक्रमण विहीन रखते हुए  शिव पुल पर सुचारू आवाजाही व्यवस्था बनाई गई व किसी भी विक्रेता या भिखारी को पूल पर नही रहने दिया गया।  
  •  सन्नी कुमार (गोताखोर)
  • विक्रांत (गोताखोर)
  • गौरव शर्मा (गोताखोर)
  • हे०का आशिक अली SDRF
उक्त दल द्वारा दिनांक कांवड़ मेला प्रारंभ से  05 जुलाई 2023 तक 06 कांवड़ियों को कांगड़ा घाट एवं अन्य घाटों पर डूबने से सकुशल  बचाया गया।

Related Posts