एडवोकेट रीमा शाहीम ने किया मतदान, मतदाताओं से की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

by

हरिद्वार : लोकतंत्र के इस पावन पर्व में सुबह से ही लोग बढ़ चढ़ कर वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। लोगों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की है, ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड के पांच सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में हर कोई बढ़चढ़कर  अपनी भागीदारी निभा रहा । मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के जनपद हरिद्वार में विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार नगर के माता वैष्णो देवी 37 बूथ नंबर पर एडवोकेट रीमा शाहीम ने मतदान किया। उन्होंने नवमतदाताओ, युवा वर्ग, महिला, बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। 

Related Posts