सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने महिला स्वायत्त सहकारिता संगम CLF के माध्यम से संचालित लेबल एवं प्रिंटिंग यूनिट का किया उद्घाटन

by

टिहरी : जनपद टिहरी के भिलंगना विकासखंड में ग्रामोथान (REAP) परियोजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का शुभारंभ एवं निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया। सीडीओ ने महिला स्वायत्त सहकारिता संगम CLF के माध्यम से संचालित लेबल एवं प्रिंटिंग यूनिट का उद्घाटन किया। यह पहल स्थानीय महिलाओं को स्वरोज़गार एवं विपणन के अवसर प्रदान करेगी।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने प्रस्तावित कलेक्शन सेंटर हेतु भूमि का अवलोकन किया। इस केंद्र से किसानों व उत्पादक समूहों को बाज़ार से सीधा जुड़ाव मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। ग्राम मल्ड में प्रस्तावित मॉडर्न नर्सरी हेतु भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। नर्सरी की स्थापना से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा बागवानी आधारित आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, खंड विकास अधिकारी भिलंगना विपिन, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय REAP परियोजना टीम तथा महिला समूह की प्रतिनिधियां उपस्थित रहीं। स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी ने इस पहल को और सशक्त बनाया।

Related Posts