डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने  वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया के असमय निधन  पर किया गहरा दुःख व्यक्त

by uttarakhandsankalp
 
हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने  वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया के असमय निधन  पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा  को शांति प्रदान करे व  शोक संतप्त परिजनों को यह  दुःख सहन करने की शक्ति दे l

Related Posts