वाल्मिकी समाज को दें भूमि का पट्टा

by
  • चिकित्सालयों में सफाई कर्मियों को संविदा में दें तैनाती

गोपेश्वर (चमोली)। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने चिकित्सालयों में सफाई कर्मियों की ठेका प्रथा को निरस्त करने तथा नजूल भूमि रह रहे वाल्मिकी समाज के लोगों को भूमि का पट्टा देने की मांग दायित्वधारी बलवीर घुनियाल से की है।

जिला मुख्यालय पहुंचे जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री अमित कुमार ने कहा कि जनपद चमोली में नजुल भूमि में रह रहे वाल्मिकी समाज के लोगों को भूमि का पट्टा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज के लोग कई वर्षों से नजूल भूमि में टीन शेड जैसे अस्थाई आवास बना कर रह रहे है। स्थाई तौर पर रहने के लिए नजूल भूमि को वाल्मिकी समाज के लोगों को आवंटित कर पट्टे निर्गत किए जाने चाहिए।

ज्ञापन में कहा गया है कि चमोली जिले के चिकित्सालय में सफाई कर्मियों को ठेके पर रखा गया है। प्रतिदिन 350 रुपये मात्र ही मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मी 2005 से कार्यरत है। इसलिए सभी को संविदा पर तैनाती दी  जानी चाहिए ताकि सफाई कर्मी अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकें। इस मामले में दायित्वधारी घुनियाल ने जिलाधिकारी तथा सीएमओं को मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Posts