20
कोटद्वार । मणिपुर में महिलाओं के साथ हुये अमानवीय व्यवहार से देश मे ही नही अपितु पूरे विश्व मे देश की छवि को गहरा धक्का लगा है तथा भाजपा महिला सांसदों के साथ साथ सरकार मुंह पे पट्टी लगाकर बैठी है । मणिपुर 82 दिनों से भी अधिक दिनों से जल रहा है और डबल इंजन की सरकार तमाशा देख रही है। ऐसा लगता है कि सरकार फेल हो चुकी है उसे सत्ता मे रहने का कोई अधिकार नही है। उक्त बयान जारी करते हुए पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा ने कहा कि घटना 4 जून को हुई । जीरो एफआईआर 18 जून को हुई, तथा नियमित एफआईआर 21 जून को हुई । 70 दिन बाद घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मात्र एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिससे साफ लगता है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की तथा मुख्यमंत्री जो कि गृहमंत्री भी है पद पर बने रहने का अधिकार खो चुके है।उन्होंने घटना में लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों, अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर उन पर मुकदमे दर्ज करने की मांग की है ताकि भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।