हरिद्वार : एक महिला के साथ अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीडन करने पर 04 महिला आरोपितों की गिरफ्तारी

by uttarakhandsankalp
 
हरिद्वार : कनखल निवासी पीड़िता द्वारा थाना श्यामपुर पर हर की पैड़ी क्षेत्र में भीख आदि मांगने वाली 04 अन्य महिलाओं द्वारा झोपड़ी के अंदर पीड़िता के साथ अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीड़न करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी हरिद्वार द्वारा महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घृणित कार्य को करने वाली 04 महिला अभियुक्ताओं को शनि देव मंदिर चीला रोड से पकड़ा गया। चारों महिला अभियुक्तताओं के अनुसार किसी दानदाता द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में कपड़े व ₹ 50 हजार गुप्त दान के तौर पर दिए जाने जो सभी में बंटने थे परंतु सारे पैसे कनखल निवासी (पीड़िता) महिला लेकर अपने घर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ले गई। जिस कारण गुस्से में उसको सबक सिखाने के उद्देश्य से यह काम किया। थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार चारों महिला अभियुक्तताओं को गिरफ्तार करते हुए, बाद मेडिकल, जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Posts