उत्तराखंड : हेमकुंट साहिब में रोजाना 5 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी

by uttarakhandsankalp

चमोली: हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 22 मई को खोल दिए जाएंगे। हेमकुंट साहिब के दर्शन करने के लिए भी चारों धामों की तरह ही श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है। हेमकुंट साहिब प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालु ही दर्शनों के लिए जा सकेंगे।

गुरुद्वारा श्री हेमकंट साहिबत मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा पर आने से पहले रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर डॉट यूक डॉट हीओवी डॉट इन या फिर टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप डाउनलोड कर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब, लक्ष्मण झूला मार्ग ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण भी व्यवस्था भी की गई है। ट्रस्ट उपाध्यक्ष ने कहा कि यह भी सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह असुविधाओं से बचाने के लिए की गई हैं।

Related Posts