6
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर से किया 04 गुंडो का जिला बदर। अपराधियों की खैर नहीं, 04 गुंडो का जिला बदर, अपराध किया तो अपराधियो का होगा यही ईलाज। एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपराधी किस्म के व्यक्ति पर नकेल कसे जाने के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन मे थाना क्षेत्र में निम्नलिखित 04 व्यक्ति जो कि आदतन अपराधी जो कि लगातार अपराधो मे संलिप्त थे, जिनके विरुद्ध हत्या जैसे के प्रयास, घोखाधडी, मारपीट, अयुद्ध अधि. आदि अनेक अभियोग पंजीकृत है जिनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को प्रेषित की गई थी जिसमे प्रभावी पैरवी की गई जिसके फल स्वरुप न्यायालय द्वारा व्यक्तियो को 01-01 माह के लिए जिला बदर के आदेश दिये गये। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज 10 नवम्बर 2024 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा 04 अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को जिला बदर की कार्रवाई की गई जिनको उत्तर प्रदेश की सीमा मे छोडाकर हिदायत दी गई।
इनको जिला बदर किया गया
- तरुण उर्फ सागर निवासी ग्राम मुण्डलाना थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
- अनंगपाल पुत्र सिद्दक निवासी ग्राम थीथकी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
- यशपाल पुत्र सिद्दक निवासी थीथकी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
- सन्नी पुत्र अनंगपाल निवासी ग्राम थीथकी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार