श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ओवर ऑल चैम्पियन

by uttarakhandsankalp
  • 100 मीटर बालक वर्ग में अंशुल बिष्ट व बालिका वर्ग में अदिति अव्वल
  • 200 मीटर बालक वर्ग में अभिनव कुमार व बालिका वर्ग में प्राची जमलोकी सिरमौर
  •  800 मीटर बालक वर्म में नीरज कुमार व बालिका वर्ग में पूर्णिमा ने मारी बाजी
  •  रस्साकशी बालक वर्ग में फार्मसी और बालिका वर्ग में ह्यूमैनिटीज़ जीता
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव का शनिवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विश्वविद्यालय की ओर से विजेताओं को मैडल, पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी विजेताओं, छात्र-छात्राओं व खेलोत्सव के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।
शनिवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ सलिल गर्ग, सलाहकार, चेयरमैन, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवं वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, विशिष्ट अतिथि डाॅ अशोक नायक, प्राचार्य एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़, डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, कुलसचिव श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया। एसजीआरआरयू की छात्राओं ने गणेश वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ सलिल गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेलोत्सव में सभी खिलाड़ियों ने उत्सापूर्वक प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महवपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 14 से 19 अक्टूबर तक आयोजित खेलोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। खेलोत्सव के चेयरपर्सन डाॅ पुनीत ओहरी एवं सचिव डाॅ सत्य प्रकाश जोशी ने खेलोत्सव का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। ईशा शर्मा के नेतृत्व में चेतन, यूयूत्सा, समर एवं मिताली ने मंच संचालन किया।
बालक वर्ग में 100 मीटर फर्राटा दौड मे  स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के छात्र अंशुल बिष्ट और बालिका वर्ग में ह्यूमैनिटीज की अदिति ने फाइनल जीता। बालक वर्ग 200 मीटर में फार्मेसी के अभिनव कुमार और ह्यूमैनिटीज़ की प्राची जमलोकी सिरमौर रहे। बालक वर्ग 400 मीटर में बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस के महेन्द्र सिंह और बालिका वर्ग में मैनेजमेंट की खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 800 मीटर में नीरज कुमार और बालिका वर्ग में पूर्णंमा अव्वल रहे। बालक वर्ग रिले रेस में आर्यन, उत्कर्ष, आयुष, रितिक ने खिताबी दौड़ जीती बालिका वर्ग में योगिता, सिमरन, पूजा, दिपिका एवं खुशी की जोड़ी अव्वल रही। रस्साकशी बालक वर्ग में स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने खिताबी जीत दर्ज की।
इस अवसर पर डाॅ आर.पी.सिंह, कोओर्डिनेटर, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, डाॅ पंकज मिश्रा, डाॅ पुनीत ओहरी, डाॅ दीपक सोम, डाॅ राजेश रयाल, डाॅ मनीष मिश्रा, डाॅ कमला ध्यानी, डाॅ पंकज चमोली, डाॅ मोनिका बांगडी, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ विपुल जैन, डाॅ हितेन्द्र चैहान, डाॅ गणराजन, डाॅ मनबीर नेगी, डाॅ मनीष देव, डाॅ प्रीति जुयाल, डाॅ मंजुषा त्यागी, डाॅ मीनू चैधरी, डाॅ रविन्द्र कुमार, मनदीप नारंग, कमल बिजलवाण, संजय नेगी, डाॅ नवीन गौरव, डाॅ जीड़ी मक्कड़, डाॅ योगेश जोशी, चन्द्रशेखर टेलर, डाॅ वीके सिंह, सुनील किष्टवाल, डाॅ अमरलता आदि विशेष सहयोग रहा।






































Related Posts