मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में चयन होने के लिए दूसरा सुनहरा अवसर, 30 अक्टूबर को आयोजित होगी चयन प्रक्रिया

by uttarakhandsankalp

चमोली। उदीयमान बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष से ”मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना” शुरू की गयी है, जिसके अन्तर्गत जनपद चमोली से दिनांक 16 से 20 सितम्बर तक चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी थी। जिसमें 200 खिलाड़ियों का चयन होना था, परंतु जनपद के 140 खिलाडी ही मानको को पूरा करने मे सफल रहे। जबकि 60 खिलाड़ियों का चयन होना बाकी है। जिसमें आयु वर्ग 17 से 23 वर्ष के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकते है।

खिलाड़ियों को निर्धारित बैट्री टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता योग्यता के आधार पर दो हजार प्रति माह छात्रवृत्ति तथा खेल उपकरण हेतु प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए स्वीकृत किए जाएंगे। जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, वालीबाल, फुटबाल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल-टेनिस एवं कबड्डी खेल शामिल होंगे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों की उम्र 01 जुलाई, 2023 को 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ प्रतिभागियों को जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, बैंक खाता संख्या और उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी होने का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने जनपद के समस्त इच्छुक बालक एवं बालिकाओं को चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में उपस्थित होने को कहा है।

Related Posts