मांगों को लेकर शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल शुरू

by

गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय शिक्षक संघ चमोली की ओर से प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर संघ की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से चॉक डाउन हड़ताल शुरू कर दी है।

संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी और महामंत्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि उनका संघ लंबे समय से प्रधानाचार्य सीमित विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा निमावली को निरस्त कर सभी स्तरों पर शतप्रतिशत पदोन्नति तथा स्थानातंरण की मांग करता आ रहा है लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। इससे आक्रोशित होकर संघ की ओर से विभिन्न चरणों में आंदोलन करने का मन बनाया है।

महामंत्री चौहान ने कहा कि उनकी हड़ताल का प्रथम चरण सोमवार से शुरू हो गया है। इसके तहत सोमवार से 24 अगस्त तक चॉक डाउन हड़ताल/कार्य बहिष्कार चलेगा। 25 अगस्त को विकासखण्ड मुख्यालयों पर धरना एवं घेराव, 27 को जिला मुख्यालयों पर धरना एवं घेराव, 29 अगस्त को मंडल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन एक सितम्बर से शिक्षा निदेशालय देहरादून मे जिलेवार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन अवधि मे कोई भी सदस्य प्रशिक्षण अथवा खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग नही करेगा। इस मौके पर संयुक्त मंत्री मोहन सिंह नेगी, वृजमोहन सिंह रावत, बीएस नेगी, हरेंद्र सिंह रावत, अनिल कुमार आदि समेत विकासखण्ड के ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्रियों ने अपने विद्यालयों में हड़ताल में मौजूद रहे।

 

Related Posts